भोपालगढ़ पर पिकनिक मनाने आए युवकों पर मधुमक्खियों का हमला, चार घायल
भोपालगढ़ पर पिकनिक मनाने आए युवकों पर मधुमक्खियों का हमला, चार घायल

खेतड़ी : भोपालगढ़ पर पिकनिक मनाने आए युवकों पर रविवार को मधुमक्खियों ने हमला वार दिया। इसमे चार युवक घायल हो गए। थानाधिकारी खेतड़ी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सूरजगढ़ उपखंड के गोपालपुरा निवासी 6 युवक पिकनिक मनाने के लिए भोपालगढ़ आए थे। जहां अमरकुंड स्थित महादेव मंदिर के पास मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। जिसमें गोपालपुरा (सूरजगढ़) निवासी दिनेश (22), गोविद (21), जितेंद्र (22), पीरामल उर्फ सचिन (22) मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस 108 के पायलेट आजीत सिंह व ईएमटी प्रकाश सहायता से लगभग आधा किलोमीटर तक स्ट्रेचर पर लेकर राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉ. सुनील झाझडिया के नेतृत्व में टीम इलाज शुरू किया। डॉ. झाझडिया ने बताया कि चारों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है चारों की स्थिति स्थिर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ ग्राम पंचायत के गांव गोपालपुर निवासी 6 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए भोपालगढ़ आए थे। मधुमक्खियों के हमले में दो दोस्तों मनीष व हिमांशु को एक दो मधुमक्खियों ने ही काटा जबकि चार को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।