शौकत खान चायल राजस्थान राशन डीलर एसोसिएशन मैं उपाध्यक्ष बने
शौकत खान चायल राजस्थान राशन डीलर एसोसिएशन मैं उपाध्यक्ष बने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर हेमराज मीणा, प्रदेश अध्यक्ष राशन डीलर एसोसिएशन राजस्थान प्रदेश ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए शौकत अली खान चायल निवासी चूरू को प्रदेश उपाध्यक्ष पर नियुक्ति प्रदान की और निर्देशित किया कि वह अपने पद को स्वीकार करते हुए पद की गरिमा अनुसार राशन डीलर हित में कार्य प्रारंभ करें।मैं संघठन की ओर से आपके इस नवीन दायित्व की मंगलमय कामना करता हूं साथ ही आग्रह करता हूं कि संघठन के दायरे में रहकर कार्य करेंगे। शौकत खान चायल ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने का विश्वास दिलाया शौकत खान चायल सामाजिक और समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी हैं। आपको राजस्थान कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर चूरू जिला राशन डीलर एसोसिएशन द्वारा बधाई दी गई। जिसमें जिसमें आशीष माटोलिया, ओमप्रकाश मोटेका, मोहसिन काजी, संतोष महनसरिया, मुरारीलाल, मुस्तफा खान, बाबूलाल, लीलू खा चौहान, मुस्लिम भिस्ती, सलीम डीलर तेली आदि ने आपका फूल मालाओं से स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की शोकत खान चायल ने सभी का आभार व्यक्त किया।