नाबालिग अपहरण का आरोपी 10 साल बाद गिरफ्तार:सीकर में जमानत के बाद भाग गया था; कोर्ट में पेश होने भी नहीं आता था आरोपी
नाबालिग अपहरण का आरोपी 10 साल बाद गिरफ्तार:सीकर में जमानत के बाद भाग गया था; कोर्ट में पेश होने भी नहीं आता था आरोपी

सीकर : सीकर की गोकुलपुरा थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 10 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सीकर में रहकर नौकरी करने लगा था। दरअसल आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ 19 अगस्त 2011 को 16 साल की नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस थाना जीआरपी मेड़ता रोड में नामजद मामला दर्ज करवाया था। उनकी बेटी को नागौर रेलवे स्टेशन से 14 अगस्त को रामचंद्र और उसके 2 साथी अपहरण कर ले गए। ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जमानत मिलने के बाद फरार था आरोपी
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद साल 2014 से आरोपी रामचंद्र फरार हो गया। जो कोर्ट में पेश होने के लिए भी नहीं आता। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई बार अलग-अलग जगह दबिश दी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पकड़ा
इस बीच सीकर की गोकुलपुरा पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी रामचंद्र जाट(52) निवासी डुडवा गोकुलपुरा इलाके में रहकर काम करता है। ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर बीती रात उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को पुलिस थाना जीआरपी मेड़ता रोड को सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल जयसिंह सहित अन्य टीम की भूमिका रही।