नीमकाथाना नगर परिषद को नगरपालिका बनाने पर विरोध:कांग्रेस सोमवार को निकालेगी आक्रोश रैली, राज्यपाल के नाम देंगे ज्ञापन
नीमकाथाना नगर परिषद को नगरपालिका बनाने पर विरोध:कांग्रेस सोमवार को निकालेगी आक्रोश रैली, राज्यपाल के नाम देंगे ज्ञापन

नीमकाथाना : राजस्थान सरकार द्वारा नीमकाथाना नगर परिषद को सी श्रेणी की नगरपालिका बनाने के निर्णय के विरोध में कांग्रेस ने बैठक की। ब्लॉक कांग्रेस नीमकाथाना, पाटन और नगर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त बैठक में सरकार के इस फैसले की निंदा की। साथ ही सोमवार को आक्रोश रैली निकालकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया।
विधायक सुरेश मोदी ने सरकार की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किया, उन्होंने कहा कि सरकार का काम होता है, जनता की सुविधाओं का ध्यान रखे, क्षेत्र में विकास के कार्य करें, लेकिन इस सरकार ने 7 अगस्त 2023 को बने जिले को 28 दिसंबर को हटा दिया। जबकि जिला सही रूप से स्थापित हो चुका था और आम आदमी, युवा, किसान आदि का काम कम समय व कम खर्चे में हो रहे थे, कानून व्यवस्था ठीक थी, माफिया में डर था, लेकिन सरकार की संकुचित सोच ने एक बने बनाए जिले को समाप्त कर दिया और अब नगर परिषद के दर्जे को समाप्त कर नगरपालिका बना दिया। क्या इससे भाजपा के लोगों को नुकसान नहीं होगा।
नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतीया ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए जनभावनाओं की उपेक्षा कर रही है। नगरपरिषद को निरस्त करने का फैसला जनता के साथ सीधा विश्वासघात है। भाजपा सरकार अपनी मनमानी कर रही है, जनता की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है। लेकिन ये जनता है, सब कुछ देख रही है और आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी।