जैकी श्रॉफ ने तीर्थराज लोहार्गल में किए दर्शन, सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर हुए भावुक
जैकी श्रॉफ ने तीर्थराज लोहार्गल में किए दर्शन, सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर हुए भावुक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
लोहार्गल : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ रविवार को अपने परिवार व शूटिंग यूनिट के सदस्यों के साथ तीर्थराज लोहार्गल पहुंचे। उन्होंने यहां के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में विधिवत दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज ने श्रॉफ का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया और तीर्थराज लोहार्गल के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व की जानकारी दी।
इस मौके पर जैकी श्रॉफ ने प्राकृतिक झरनों, प्राचीन मंदिरों और तीर्थराज की अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन किए और वहां की शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा की सराहना की। दर्शन के दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों से गर्मजोशी से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
श्रॉफ ने कहा कि लोहार्गल जैसी जगहें भारतीय संस्कृति और आस्था की जड़ें हैं, और यहां आकर उन्हें आत्मिक शांति का अनुभव हुआ। उन्होंने स्थानीय लोगों के आतिथ्य सत्कार की भी सराहना की।
श्रॉफ की इस यात्रा से स्थानीय श्रद्धालु व पर्यटक बेहद उत्साहित नजर आए और उनके साथ यादगार पल साझा किए।