[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांड से टकराई बाइक, युवक घायल:जयपुर रेफर, अब तक दो लोगों की हो चुकी मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सांड से टकराई बाइक, युवक घायल:जयपुर रेफर, अब तक दो लोगों की हो चुकी मौत

सांड से टकराई बाइक, युवक घायल:जयपुर रेफर, अब तक दो लोगों की हो चुकी मौत

सिंघाना : सिंघाना कस्बे के नारनौल रोड पर रविवार को भरगडान ढाणी निवासी अनिल कुमार को एक सांड ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें पहले सिंघाना अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया। अनिल कुमार ने बताया कि वह बाइक से नारनौल रोड से घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गौवंश के झुंड ने उन्हें टक्कर मार दी। क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले सांडों के हमलों में दो लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल भी हुए हैं।

मुख्य बाजार क्षेत्र, नई सब्जी मंडी और दिल्ली-झुंझुनूं मुख्य सड़क मार्ग पर बेसहारा सांड आम दिखाई देते हैं। ये राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं। स्थानीय दुकानदार और ग्राहक भय के कारण खुले में चलने से कतराते हैं। उन्हें हर समय सांड के हमले का डर सताता है।

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन को कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। न तो बेसहारा गोवंश को पकड़ने का अभियान चलाया गया और न ही कोई स्थायी समाधान निकाला गया। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन जल्द ही कार्रवाई नहीं करता है तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Related Articles