गोगामेड़ी से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी:अलवर के 12 जातरू घायल, कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
गोगामेड़ी से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी:अलवर के 12 जातरू घायल, कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

पिलानी : पिलानी के निकट चूरू सीमा पर शनिवार देर शाम एक हादसा हो गया। गोगामेड़ी से दर्शन कर लौट रहे अलवर जिले के गुलबंद गांव के श्रद्धालुओं की पिकअप पलट गई। सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हो गया।
दुर्घटना से वाहन में सवार लगभग 35 यात्रियों में से 12 से अधिक लोग घायल हो गए। बच्ची चांद मीणा और बुजुर्ग लालाराम की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उन्हें झुंझुनूं रेफर किया गया है। शेर सिंह, भोली, श्यामवंती, कैलाश, आशीष, अविनाश और राजू मीणा समेत अन्य घायलों का बिरला सार्वजनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस से घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना से क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर आवारा पशुओं की वजह से ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं। इससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।