[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अमित खंडेलवाल अपहरण मामले में मुख्य आरोपी दीपक मलिक सहित दो गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अमित खंडेलवाल अपहरण मामले में मुख्य आरोपी दीपक मलिक सहित दो गिरफ्तार

अमित खंडेलवाल अपहरण मामले में मुख्य आरोपी दीपक मलिक सहित दो गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना अन्तर्गत लामिया गाँव से अजमेर निवासी प्रॉपर्टी डीलर अमित खंडेलवाल के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दीपक मलिक सहित एक अन्य आरोपी महिपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में फिरौती के इरादे से अपहरण किया गया था। अमित खंडेलवाल का 8 जुलाई को थाना क्षेत्र के लामिया गांव के पास दो जाटी बालाजी मंदिर के पास से अपहरण कर लिया गया था। बदमाशों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।मुख्य साजिशकर्ता दीपक मलिक हरियाणा का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में वह अजमेर में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिससे उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि का खुलासा होता है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अपहरण में और कौन-कौन लोग शामिल थे। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी और बाकी आरोपियों की तलाश भी तेजी से की जा रही है।

Related Articles