[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन में वित्तीय साक्षरता शिविर:ग्रामीणों को बैंकिंग योजनाओं और साइबर सुरक्षा की दी जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन में वित्तीय साक्षरता शिविर:ग्रामीणों को बैंकिंग योजनाओं और साइबर सुरक्षा की दी जानकारी

पाटन में वित्तीय साक्षरता शिविर:ग्रामीणों को बैंकिंग योजनाओं और साइबर सुरक्षा की दी जानकारी

पाटन : पाटन ग्राम पंचायत स्यालोदड़ा में शनिवार को वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार और नाबार्ड के वित्त पोषण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशन में आरोह फाउंडेशन ने किया।

वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

पाटन ब्लॉक की वित्तीय सलाहकार निकिता योगी ने विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से बताया। सेंट्रल बैंक के मैनेजर ने किसान क्रेडिट कार्ड और खाते में नॉमिनी दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई। साथ ही साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी और बचत के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में उपस्थित लोगों का बीमा भी कराया गया।

कार्यक्रम में सरपंच अनिल शर्मा,अमरदास,गोपी जांगिड़,जीएल बांयला, सुभाष गुर्जर,प्रवीन,संजीत गुर्जर, बैंक बीसी विजेश कुमार सैनी, अंकित मीणा सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles