विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले संस्थानो को किया पुरस्कृत
विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले संस्थानो को किया पुरस्कृत
झुंझुनूं : जिले में परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर राज्य सरकार की पुरस्कार जीतने वाली 15 संस्थाओं को कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने शुक्रवार को सूचना सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए जिले की 15 संस्थाओं ने 9 लाख रुपए के पुरस्कार जीते हैं। जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने सभी संस्था प्रभारियों, सरपंचों और जनप्रतिनिधियो को सराहनीय कार्य करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने कहा कि परिवार कल्याण की तरह ही बाकी क्षेत्र में भी जिले को बेहतर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि आगे वाले समय में मौसमी बीमारियों का सीजन है जिसमें विभाग की जिम्मेदारी है इनको नियंत्रित करने के लिए जुटे और बेहतर कार्य करे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने जिला कलक्टर को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग आपके निर्देशन में ओर अधिक बेहतर काम करेगा। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। इस अवसर अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य, डिप्टी सीएमएचओ डॉ अभिषेक सिंह, आर सी एच ओ डॉ दयानंद सिंह, सांख्यिकी अधिकारी सुभाष चंद्र, डीपीओ डॉ विक्रम सिंह, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा, संजीव कुमार सहित अनेक अधिकारीगण कर्मचारी सरपंच, आशा सहयोगिनी आदि मौजूद रहे।
इन्होंने जीते पुरस्कार
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिले की15 संस्थाओं ने पुरस्कार जीते है जिसमें पंचायत समिति सूरजगढ़ में प्रथम स्थान हासिल किया किंतु गत वर्ष भी प्रथम आने पर उन्हें एक बार ही मिलने वाली पुरस्कार राशि 2 लाख मिल चुकी थी इस लिए दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली पंचायत समिति उदयपुरवाटी को दो लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। उप जिला अस्पताल खेतड़ी ने अपनी श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त करते हुए 50 हजार रुपए की राशि जीती है। सीएचसी स्तर पर परसरामपुरा ने पहला स्थान प्राप्त कर 50 हजार रुपए की राशि जीती इसी प्रकार पीएचसी स्तर पर बगोली ने भी जिले में प्रथम स्थान हासिल करते हुए 50 हजार रुपए जीते हैं। इन सभी के प्रभारी, एएनएम को बुलाकर सम्मानित किया गया। सभी 11 पंचायत समिति में 11 ग्राम पंचायत ने अपने अपने ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त कर 50–50 हजार रुपए की राशि जीती है। इसमें पंचायत समिति मंडावा में बहादुरवास, सूरजगढ़ में अगवाना खुर्द, झुंझुनूं में उदावास, नवलगढ़ में मांडासी, चिड़ावा में ख़ुडाना, बुहाना में बरबड़, खेतड़ी में बेसरडा, उदयपुरवाटी में दीपपूरा, अलसीसर में हंसासर, पिलानी में पीपली और सिंघाना में पुहानिया में प्रथम स्थान हासिल कर 50 हजार रुपए पुरस्कार राशि जीती है।