अजीतगढ़ SHO मुकेश सेपट सस्पेंड:महिला के किडनैप मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप, नीमकाथाना ASP कर रहे जांच
अजीतगढ़ SHO मुकेश सेपट सस्पेंड:महिला के किडनैप मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप, नीमकाथाना ASP कर रहे जांच

अजीतगढ़ : सीकर के अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर महिला के किडनैप का मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप है। हालांकि इस संबंध में नीमकाथाना एडिशनल एसपी जांच कर रहे हैं।
दरअसल, महिला रेंज आईजी अजयपाल लांबा के यहां पेश हुई। जहां उसने शिकायत देकर बताया कि वह पावटा से अजीतगढ़ बस में बैठने के लिए जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसका किडनैप कर लिया। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर मारपीट की, जिससे महिला बेहोश हो गई। इस दौरान मारपीट करने वाले लोगों ने उसके जेवरात भी छीन लिए। मरा हुआ समझकर वह महिला को वहीं छोड़ गए।
इसके बाद अजीतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अजीतगढ़ हॉस्पिटल लेकर गई, जहां से महिला को इलाज के लिए रैफर कर दिया गया। 29 जून को महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद वह 2 जुलाई को अजीतगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए गई तो वहां उसे सामोद थाने में जाने के लिए कहा गया, महिला एसपी ऑफिस से भी उसे सामोद थाने जाने के लिए कहा गया। ऐसे में महिला आईजी के समक्ष पेश हुई। आईजी के आदेश पर अजीतगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ।
मामले में सीकर पुलिस अधीक्षक डीआईजी भुवन भूषण यादव का कहना है कि थानाधिकारी मुकेश के खिलाफ प्राथमिक जांच पेंडिंग है, इसलिए उन्हें सस्पेंड किया गया है। मामले की जांच नीमकाथाना एडिशनल एसपी गिरधारीलाल कर रहे हैं।