पानी भरे गड्ढे से गुजरने के दौरान पलटी बोलेरो:झुंझुनूं में स्टेट हाइवे 37 पर हुआ हादसा; कार सवार सुरक्षित
पानी भरे गड्ढे से गुजरने के दौरान पलटी बोलेरो:झुंझुनूं में स्टेट हाइवे 37 पर हुआ हादसा; कार सवार सुरक्षित

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश के बीच एक बोलेरो कार पलट गई। कार में 2 लोग सवार थे। उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी। हादसा स्टेट हाईवे 37 पर स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर के पास बाइपास रोड पर हुआ। जानकारी के अनुसार- बोलेरो कार से दो व्यक्ति टीटनवाड़ से गुढ़ागौड़जी की ओर जा रहे थे। इस दौरान रोड पर गड्ढा और पानी भरा होने के कारण कार बेकाबू होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने बताया- कार की स्पीड तेज थी। संकट मोचन बालाजी मंदिर के पास बाइपास पर आते ही कार गड्ढे में फंसी और पलट गई। सड़क किनारे बनी जलनिकासी व्यवस्था पूरी तरह फेल है, इससे भारी बारिश के दौरान सड़क पर पानी भर जाता है और वाहन चालकों को गड्ढे नजर नहीं आते।
स्थानीय लोगों ने कार सवारों को निकाला
स्थानीय दुकानदार और राहगीर रामनिवास जाट ने बताया- हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बोलेरो में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। स्टेट हाईवे 37 पर बारिश के दौरान इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं। जब भी तेज बारिश होती है, तो सड़कें नदी का रूप ले लेती हैं और गड्ढे मौत के फंदे बन जाते हैं।
बीते कुछ महीनों से सड़क की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। बार-बार प्रशासन को शिकायत देने के बावजूद सड़कों की मरम्मत नहीं की गई। सिर्फ इस बाइपास पर ही नहीं, पूरे स्टेट हाईवे 37 पर कई स्थानों पर सड़कें टूटी हुई हैं और जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। हम हर साल हादसे देखते हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता।
ग्रामीणों-व्यापारियों ने की जल निकासी व्यवस्था की मांग
हादसे के बाद ग्रामीणों और स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से कड़ी नाराजगी जताते हुए सड़क की मरम्मत और जलनिकासी की व्यवस्था की मांग की है। संकट मोचन बालाजी मंदिर के पास अक्सर श्रद्धालुओं और राहगीरों की भीड़ रहती है और बारिश में इस क्षेत्र में पैदल चलना भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही और लोगों की सुरक्षा को लेकर खतरा कई गुना बढ़ जाता है।