बिना सहमति बिजली लाइन का विरोध:किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मुआवजे की मांग
बिना सहमति बिजली लाइन का विरोध:किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मुआवजे की मांग
खेतड़ी : खेतड़ी के पदेवा गांव में बीकानेर से नीमराना तक 765 केवी हाइटेंशन लाइन बिछाने का विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइन डालने वाली कंपनी ने स्थानीय अखबार में कोई विज्ञप्ति नहीं दी। केंद्र सरकार से गलत जानकारी देकर लाइन डालने की स्वीकृति ले ली गई। नियम के अनुसार लाइन के मार्ग में आने वाले किसानों से आपत्तियां लेनी थीं। लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। जब किसानों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने लाइन का रूट बदलने की मांग की। किसानों का कहना है कि कंपनी के अधिकारी पुलिस की मदद से जबरन लाइन डाल रहे हैं। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक विवाद होने पर एसडीएम को जनसुनवाई कर मामले का समाधान करना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अब तक कोई मुआवजा भी नहीं मिला है। उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही लाइन का रूट बदलने और जमीन का मुआवजा देने की भी मांग की है। इस मौके पर हंसराम, वीरेंद्र तेतरवाल, अजय कुमार, नगेंद्र सिंह, गिरधारी लाल, प्रवीण कुमार और रणवीर सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1973132


