पुलिस के हाथ लगी गैंगस्टर के फर्जी पासपोर्ट की फोटो-कॉपी:वीरेंद्र सिंह चारण के घर दी थी दबिश, कोलकाता निवासी दिलीप रजाक बनकर भागा था विदेश
पुलिस के हाथ लगी गैंगस्टर के फर्जी पासपोर्ट की फोटो-कॉपी:वीरेंद्र सिंह चारण के घर दी थी दबिश, कोलकाता निवासी दिलीप रजाक बनकर भागा था विदेश

सुजानगढ़ : गैंगस्टर वीरेंद्र सिंह चारण के फर्जी पासपोर्ट की फोटो कॉपी पुलिस के हाथ लगी है। पासपोर्ट दिलीप रजाक पुत्र महावीर रजाक निवासी कोलकाता के नाम से है। जिसमें वीरेंद्र चारण की फोटो लगी है। जिसके बाद सुजानगढ़ सदर थाने में गैंगस्टर वीरेंद्र सिंह चारण के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग जाने का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल…पुलिस ने बुधवार को वीरेंद्र चारण के बोबासर स्थित घर में दबिश दी थी। इसी दौरान एक मुखबिर से वीरेंद्र चारण के फर्जी पासपोर्ट की फोटो कॉपी पुलिस के हाथ लगी है।
मुखबिर ने दी जानकारी
सीआई पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया- कॉन्स्टेबल प्रेमाराम, नरेश कुमार और सुरेंद्र कुमार के साथ गश्त के दौरान बुधवार को वीरेंद्र के घर दबिश दी गई, जहां वह नहीं मिला। उन्हें मुखबिर ने बताया कि वीरेंद्र चारण फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश चला गया है। जिसकी फोटो कॉपी भी पुलिस के हाथ लगी है।
मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट और फिरौती मांगने के मामलों में वांछित
वीरेंद्र सिंह चारण के खिलाफ मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट और फिरौती मांगने सहित कई मुकदमे दर्ज है। वह कई मामलों में वांछित है और कई कोर्ट से वारंट भी जारी है। चारण पर एनआईए की ओर से पांच लाख और पुलिस मुख्यालय की ओर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। वीरेंद्र पिछले कई सालों से जिले के कई व्यापारिक एवं नामी गिरामी व्यक्तियों से इंटरनेट कॉलिंग औ ऐप के जरिए फिरौती मांगता आ रहा है। गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का मुख्य गुर्गा भी है। पिछले साल सुजानगढ़ में ज्वैलर पर हुई फायरिंग के मामले का भी वह मोस्ट वांटेड है।