बास घंटेल रा. उ. प्रा. विद्यालय में पौधारोपण किया गया। गुरु पूर्णिमा पर दिया संदेश
बास घंटेल रा. उ. प्रा. विद्यालय में पौधारोपण किया गया। गुरु पूर्णिमा पर दिया संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम बास घंटेल में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे स्कूल स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया गया । प्रधानाध्यापक आमीर खान ने गांव वासियों को पौधे वितरित किए और पर्यावरण के बारे में जागरूक किया एवं अधिक से अधिक गांव में पौधे लगाकर हरियालो राजस्थान के तहत संदेश दिया। वरिष्ठ अध्यापिका अंजना देया, आबिद मंसूर, माधवी शर्मा, आरिफ मोहम्मद, विनोद कालेर आदि। ने स्कूल प्रांगण में पौधे लगाकर स्वच्छ-भारत-स्वस्त भारत के तहत कार्यक्रम किया। गुरु पूर्णिमा पर अध्यापकों द्वारा बच्चों को पौधे वितरित कर पर्यावरण के प्रति दिया संदेश और कहां हर घर में लगे पेड़ और पौधे फिर करें उनकी करें रखवाली जिम्मेदारी के साथ।