गुरु पूर्णिमा पर इस्लामपुर स्कूल में विद्यार्थियों को बांटे पौधे
गुरु पूर्णिमा पर इस्लामपुर स्कूल में विद्यार्थियों को बांटे पौधे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : सेठ रामकुमार सोमानी राजकीय बालिका उमावि में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। गुरु पूर्णिमा के पर्व पर विद्यार्थियों ने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। विद्यालय में स्टाफ सदस्यों व छात्र-छात्राओं की ओर से पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के पश्चात विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए। प्रधानाचार्या सुनीता ने छात्र-छात्राओं, अतिथियों व स्टाफ सदस्यों को पौधारोपण के पश्चात जिओ टेक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंजू, रुक्मणी, समीरा खान, अंजना, बबीता शर्मा, सरोज व कमला सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।