भक्तजनों ने किया ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद सरस्वती का पादुका पूजन
भक्तजनों ने किया ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद सरस्वती का पादुका पूजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद सरस्वती का पादुका पूजन सभी भक्तजनों ने उत्साह के साथ श्री कृष्ण कुटीर में मनाया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महेश मिश्र ने बताया कि गुरु पुर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष सभी भक्तजन महाराज की पादुका का पूजन करते है । इस अवसर पर माताओं ने सदगुरु तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए भजन गाया। साथ ही सभी ने सामूहिक गुरु वंदना की और पूजन के बाद आरती और प्रसाद वितरण हुआ। पादुका पूजन कार्यक्रम में गोपीराम पाटोदिया, सज्जन जोशी, शिवरतन मोरारका, रवि शर्मा, श्रीकिशन शर्मा, सीताराम बिरोलिया, शैलेन्द्र मिश्र, राकेश मिश्र, मनीष बगड़िया, मुरली मनोहर चौबदार, गोविंद पाटोदिया, योगेन्द्र मिश्र, प्रवीण शर्मा, यश मिश्र, अरविंद सैनी सहित माताएं बहिनें व श्रद्धालु उपस्थित रहें