गुरु पूर्णिमा पर गौसेवा का अनुपम उदाहरण
जलाशय (पानी की खेल) निर्माण के लिए 31000 का किया सहयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : श्री गोपाल गौशाला बड़वासी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गिरधारीलाल शर्मा (सेवानिवृत्त अध्यापक) निवासी कलवानिया बड़वासी ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय तीजा देवी की स्मृति में गौसेवा हेतु जलाशय (पानी की खेल) निर्माण के लिए रुपए 31000 का सहयोग प्रदान किया। उनका यह सहयोग न केवल गौमाता के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि समाज में सेवा, श्रद्धा और समर्पण की भावना को भी सशक्त करेगा। गौशाला अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश कुमावत ने गिरधारीलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्मृतियों को सेवा से जोड़ना हमारी संस्कृति की एक श्रेष्ठ परंपरा है, जो समाज को संस्कार और प्रेरणा प्रदान करती है। इस अवसर पर गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गौभक्तों ने गौशाला में गौमाताओं को गुड़ और चारा खिलाया तथा विविध रूप में दान देकर गौशाला में चल रहे कार्यों को गति प्रदान की। यह समर्पण भाव वास्तव में सराहनीय है, जो सामाजिक एकता और गौसेवा के प्रति जनभावना को मजबूत करता है।