[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले- यहां मोदी नहीं पढ़ाया जाएगा:कहा- शिक्षा मंत्री बच्चों पर RSS की विचारधारा थोप रहे, इनका आजादी में कोई योगदान नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

डोटासरा बोले- यहां मोदी नहीं पढ़ाया जाएगा:कहा- शिक्षा मंत्री बच्चों पर RSS की विचारधारा थोप रहे, इनका आजादी में कोई योगदान नहीं

शासन सचिव और सीएमओ के अधिकारियों से भी मामले में की जाएगी बात - डोटासरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर तंज कसते हुए कहा- किताबों में आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत का इतिहास 11वीं, 12वीं के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। राजस्थान के वीर सेनानी, गौरव सेनानियों की वीर गाथा यहां का इतिहास है, वह छठी, सातवीं, आठवीं में लागू किया था। पाठ्यक्रम बनाने की समिति होती है और समिति सरकार द्वारा गठित की जाती है। समिति जो अभिशंषा करती है उसे पुस्तकों का लेखन कराया जाता है।

मैं समझता हूं कि वह बिल्कुल सही तरीके से कराया गया है और बच्चों को आजादी के बाद में किस तरीके से आज तक के भारत का निर्माण कैसे हुआ, क्या-क्या संसाधन, किस-किस का क्या-क्या योगदान रहा वो सारी चीजें पढ़ाई जा रही है। चाहे वह अटल बिहारी वाजपेई, मोरारजी देसाई, मनमोहन सिंह, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान ही क्यों न हो सबका दिखाया गया है।

इनको तो केवल आरएसएस की विचारधारा बच्चों में थोपने का काम करना है। इस चीज के अलावा इनका नए भारत या स्वर्णिम भारत से कोई लेना देना नहीं है। और न ही इनका कोई आजादी में योगदान रहा। इसलिए यह क्या किताबें लिखाएंगे और क्या करेंगे।

सीकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित (दिशा) की बैठक।
सीकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित (दिशा) की बैठक।

डोटासरा ने कहा- जब बच्चों की किताबें छप गई, खुद शिक्षा मंत्री ने बांटने की स्वीकृति दी। अब 80% से ज्यादा बच्चों के पास पुस्तक चली गई तो बाद में यह तुगलकी फरमान देना ठीक नहीं है। शिक्षा मंत्री का अब यह कहना ठीक नहीं है कि हम ये किताबें नहीं पढ़ाएंगे और मोदी को पढ़ाएंगे। ये यहां नहीं चलेगा।

डोटासरा ने कहा- यहां मोदी नहीं पढ़ाया जाएगा, स्वर्णिम भारत का इतिहास है बच्चों को पाठ्य पुस्तक में वही पढ़ाया जाएगा। मैं इस बारे में प्रमुख शासन सचिव और सीएमओ के अधिकारियों से इस बारे में बात करूंगा कि इस तरीके से बयान देकर दिशा भ्रमित करके और आरएसएस के एजेंडे पर शिक्षा मंत्री जी काम कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है। यह नहीं चलेगा।

वहीं, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के गाड़ोदा में जलभराव के बीच सरकार पर तंज कस रही बच्ची के वायरल हो रहे वीडियो पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा- बच्ची ने ठीक कहा है, अभी मैं नेछवा जाकर आया हूं। सीकर से सालासर जाने वाली रोड पर पानी भरा हुआ है। वहां साधन नहीं जा रहे। गाड़ोदा में भी पानी भरा हुआ है। हमने अच्छी सड़क बनाई थी लेकिन वहां पानी ज्यादा आने से सड़कों पर पानी भरा। हमारी जिम्मेदारी है कि हम ठीक करेंगे।

डोटासरा ने कहा- अभी उपमुख्यमंत्री लक्ष्मणगढ़ आए थे और महाराज यति जी ने उनसे एक करोड रुपए की मांग की थी। तब उपमुख्यमंत्री जी ने बड़ी-बड़ी बातें की थी कि हम सड़क ठीक कर देंगे, लेकिन अभी तक तो कुछ नहीं हुआ। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी गांव हो, जो कोई भी समस्या लेकर हमारे पास आता है तो हम उसका संज्ञान लेते हैं। सरकार चाहे कोई काम नहीं कराए लेकिन मैं मेरे कोटे से करूंगा। समस्या का जल्दी ही समाधान होगा।

डोटासरा ने यह बात सीकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। दरअसल, डोटासरा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में आए थे। यह बैठक सांसद अमराराम की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई।

Related Articles