[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फाइटर जेट के ब्लैक बॉक्स के सर्च अभियान शुरू:घटनास्थल सीज, ड्रोन से तलाश जारी; पोस्टमॉर्टम के बाद वायुसेना को सौंपे शव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फाइटर जेट के ब्लैक बॉक्स के सर्च अभियान शुरू:घटनास्थल सीज, ड्रोन से तलाश जारी; पोस्टमॉर्टम के बाद वायुसेना को सौंपे शव

फाइटर जेट के ब्लैक बॉक्स के सर्च अभियान शुरू:घटनास्थल सीज, ड्रोन से तलाश जारी; पोस्टमॉर्टम के बाद वायुसेना को सौंपे शव

चूरू : राजलदेसर थाना के गांव भाणुदा चारणान में बुधवार दोपहर क्रैश हुए फाइटर जेट के ब्लैक बॉक्स के लिए एयरफोर्स के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह सात बजे सर्च अभियान शुरू किया। सूरतगढ़ व नाल एयरबेस से एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इससे पहले बुधवार देर रात एयरफोर्स के मेडिकल टीम को दोनों शहीदों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सौंप दिए गए।

हैलीकॉप्टर से पहुंचे अधिकारी

गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक हैलीकॉप्टर में एयरफोर्स के कुछ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। एयरफोर्स टीम ने फाइटर जेट के क्रैश होने वाली जगह को चारों तरफ से सीज कर दिया हैं। जिसके आसपास किसी को नहीं आने दिया जा रहा हैं। फिलहाल ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी है। उसे ढूंढने के लिए को एक ड्रोन भी उड़ाया हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजलदेसर, रतनगढ़, छापर, व बीदासर पुलिस थाना का जाप्ता तैनात किया गया हैं। जो मामले में सेना के अधिकारियों का सहयोग कर रहे हैं।

हादसे के बाद मैदान में बिखरा पड़ा मलबा।
हादसे के बाद मैदान में बिखरा पड़ा मलबा।

वायुसेना के दो पायलट शहीद

राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भानुदा चारणान में बुधवार को भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह की मौत हो गई।

सूरतगढ़ से नियमित अभ्यास के लिए उड़ान भरने वाला यह विमान सरदारशहर की तरफ से भाणुदा चारणान के ऊपर से गुजर रहा था। अचानक विमान हवा में कलाबाजियां खाने लगा और कुछ ही क्षणों में जमीन पर गिर गया। विमान पहले जंगल में बबूल के पेड़ से टकराया और फिर सिकराली सड़क मार्ग से टकराकर आग की लपटों में घिर गया।

दुर्घटना में विमान के अवशेष आधा किलोमीटर तक बिखर गए। घटना की सूचना मिलते ही वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर और एक विमान मौके पर पहुंचा। हेलिकॉप्टर से उतरे चार कमांडो ने घटनास्थल से शवों के अवशेष और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री एकत्र की।

एयरफोर्स ने घटना स्थल को किया सीज।
एयरफोर्स ने घटना स्थल को किया सीज।

मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमॉर्टम

जिला कलेक्टर के आदेश पर बुधवार देर रात रतनगढ़ जिला अस्पताल में तीन डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर शवों का पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव वायुसेना के अधिकारियों को सौंप दिए गए। स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) हरियाणा के रोहतक के रहने वाले थे, जबकि फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह (23) पाली के खिवाड़ी के निवासी थे।

Related Articles