पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप:ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कब्जा नहीं हटने पर आंदोलन की चेतावनी दी
पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप:ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कब्जा नहीं हटने पर आंदोलन की चेतावनी दी

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव रणसीसर पंचायत की 5800 वर्गगज भूमि से अवैध कब्जे हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम डॉ. द्विव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत की इस भूमि पर पिछले कई वर्षों से अवैध कब्जेदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।
पंचायत द्वारा कई बार हटाने के प्रयास के बावजूद कब्जेदारों ने भूमि खाली नहीं की है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह भूमि राजस्व रिकॉर्ड में पंचायत के नाम दर्ज है, लेकिन कुछ लोगों ने इसमें अवैध निर्माण कर रखे हैं तथा खेतीबाड़ी भी कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित लोगों ने उपखंड अधिकारी से आग्रह किया कि मौके पर पैमाइश करवाई जाए और अवैध कब्जे तुरंत हटवाए जाएं, ताकि पंचायत को अपनी भूमि का समुचित उपयोग करने में कोई बाधा न रहे।
ज्ञापन पर सरपंच सहित कई ग्रामवासियों ने हस्ताक्षर कर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि समय रहते कब्जा नहीं हटाया गया तो ग्रामीण जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर एडवोकेट श्योकरण पोटलिया, रामनिवास, हेमाराम, भागीरथ, फूलाराम, पालाराम, कृष्ण कुमार, शेराराम, बजरंगलाल, कालूराम, रोहिताश, रामदेव, कालूराम, रामदेव समेत बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।