स्कूल बस की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत का मामला:लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद, दूसरे दिन भी धरना जारी, बारिश में भी डटे रहे युवा
स्कूल बस की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत का मामला:लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद, दूसरे दिन भी धरना जारी, बारिश में भी डटे रहे युवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में बुधवार निजी स्कूल और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत के बाद से पीड़ित पक्ष का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हादसे के विरोध में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को जिला अस्पताल के बाहर धरना जारी है। बीते दिन प्रशासन और स्कूल संचालक के साथ हुई वार्ता विफल रहने के बाद देर रात कस्बा बंद रखने का निर्णय लिया गया।
गुरुवार सुबह कस्बे में पूरी तरह बंद का असर दिखाई दिया। युवाओं ने सुबह-सवेरे बाजारों में घूमकर व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की, जिसे व्यापारियों ने भी समर्थन देते हुए अपने-अपने व्यवसाय बंद रखे। कस्बे की प्रमुख दुकानें, बाजार और व्यवसायिक गतिविधियां पूर्णतः ठप रहीं।

बुधवार रात से ही लक्ष्मणगढ़ में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन इसके बावजूद धरने पर बैठे युवाओं और परिजनों का हौसला नहीं डगमगाया। भीगते हुए लोग अस्पताल परिसर के बाहर विरोध में डटे रहे। बारिश के कारण अस्पताल के बाहर पानी भर गया, लेकिन लोग पानी में ही कुर्सियों पर बैठकर न्याय की मांग करते नजर आए। धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि दोषी स्कूल बस चालक व स्कूल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को प्रति मृतक एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए।