ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की राष्ट्रीय हड़तालः महेंद्रगढ़ में प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ रोष
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की राष्ट्रीय हड़तालः महेंद्रगढ़ में प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ रोष

नारनौल : ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा मुख्यालय (महेंद्रगढ़) के आह्वान पर आज महेंद्रगढ़ जिले में सैकड़ों ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने राष्ट्रीय हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जिला पंचायत विकास अधिकारी को मांग पत्र सौंपा। बुधवार को महेंद्रगढ़ रोड नारनौल स्थित डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के पास सैकड़ों कर्मचारी एकत्रित हुए और एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जुगेश कुमार ने की, जबकि संचालन कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट, महासचिव, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन मुख्यालय महेंद्रगढ़ ने किया।
प्रधान जुगेश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वे 17 वर्षों से सरकार की सेवा कर रहे हैं और स्वच्छता के कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें अपना कर्मचारी नहीं मान रही है। उन्होंने न्यूनतम वेतन ? 28,000 लागू न करने, समय पर वेतन न मिलने, और औजार व ड्रेस के लिए बजट न मिलने पर रोष व्यक्त किया। जुगेश कुमार ने बताया कि इन समस्याओं के कारण सफाई कर्मचारियों के परिवारों का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई करते हुए यदि किसी कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो उनके आश्रितों को न तो कोई लाभ मिलता है और न ही समय पर नौकरी। इसी मजबूरी के कारण आज एक दिन की राष्ट्रीय हड़ताल करनी पड़ी है।
कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि यह राष्ट्रीय हड़ताल भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है। उन्होंने श्रम कानूनों में बदलाव, जनवादी अधिकारों का हनन, काम के घंटों को 8 से बढ़ाकर 12 करने, और कम वेतन वाले स्कीम वर्कर को कर्मचारी न मानने व सामाजिक सुरक्षा लागू न करने की आलोचना की। उन्होंने आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया।
बैठक को सतनाली से अशोक कुमार, अटेली खंड से ईश्वर व अरविंद कुमार, कनीना से अशोक कुमार, सिंघामा खंड से ओमप्रकाश, नारनौल खंड से चंदगी राम, भमीण सफाई कर्मचारी दुथिन ख्याल महेन्द्रगढ़, हरिश सत्यवीर, नागल चौधरी खंड से हनुमान, निजामपुर से नरेंद्र कुमार, और महेंद्रगढ़ खंड से नाजुराम ने भी संबोधित किया। बैठक के बाद, कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर महाबीर चौक तक प्रदर्शन किया। इसके उपरांत, उन्होंने जिला पंचायत विकास अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा।
इस बैठक और प्रदर्शन में अश्विनी, सविता, सुमित्रा, ओमप्रकाश, रामपाल, धर्मेंद्र, नरेंद्र कुमार, बाबूलाल, शिशराम, हेमराज, महेंद्र सिंह, हरिराम, कृष्ण कुमार, सोमदत्त सहित सैकड़ों सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।