हादसे में घायल जसरापुर के पांच वर्षीय लव्य की मौत
हादसे में घायल जसरापुर के पांच वर्षीय लव्य की मौत

खेतड़ी : पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए पांच वर्षीय लव्य की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। जसरापुर से 6 जुलाई को संदीप सोनी अपनी पत्नी खुशबू व पुत्र लव्य (5) के साथ बाइक से खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहा था। मंढ़ा मोड़ के निकट पिकअप की टक्कर से संदीप सोनी की मौत हो गई थी। घायल खुशबू सोनी व पुत्र लव्य को सीकर से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया था। खुशबू अभी वहीं उपचाराधीन है। जबकि उपचार के दौरान 5 वर्षीय लव्य की हादसे के तीन दिन बाद बधवार को मौत हो गई।