घर के अंदर से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
नीमकाथाना के डांगी कॉलोनी में चोरों ने दिखाए हौसले-रात में घर में घुसकर बाइक लेकर फरार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : शहर में बाइक चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला डांगी कॉलोनी का है, जहां रात के समय चोर घर में घुसकर बाइक चोरी कर ले गए। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़ित पूरणमल डांगी ने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया गया कि रात को कुछ लोग घर में घुसे और आंगन में खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली तो पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें चोर बाइक ले जाते हुए स्पष्ट दिखाई दिए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।