डिस्ट्रीब्यूटर से मारपीट, 90 हजार लूटे:बदमाशों ने सिम लेने के बहाने मिलने बुलाया, पुरानी रंजिश का मामला
डिस्ट्रीब्यूटर से मारपीट, 90 हजार लूटे:बदमाशों ने सिम लेने के बहाने मिलने बुलाया, पुरानी रंजिश का मामला
सीकर : सीकर के बलारां थाना इलाके में जिओ सिम डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते डिस्ट्रीब्यूटर को कॉल कर बुलाया। इसके बाद उसकी पिटाई की। स्वामी की ढाणी निवासी ओमप्रकाश गढ़वाल ने बलारां पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में बताया- उनका बेटा अनिल जिओ कंपनी में सिम डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में ग्राम भगासरा एरिया में काम करता है। 8 जुलाई की सुबह उसके पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उसे जिओ कंपनी की सिम की आवश्यकता है। बेटे ने कॉल करने वाले से उसका एड्रेस पूछा। उसने कहा कि भगासरा जोहड़ी में मिल जाऊंगा,आप वहां आ जाओ।
बेटा सिम देने के लिए वहां गया। वहां पहले से सुमित, रजनीश, नंदू सहित 5-6 लोग एक स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी लेकर खड़े थे। उन्होंने अनिल के वहां पहुंचते ही मारपीट करना शुरू कर दिया। अनिल के दो मोबाइल और बाइक को तोड़ दिया। साथ ही 90 हजार रुपए भी लूट लिए। घटना के बाद अनिल को इलाज के लिए सीकर रैफर कर दिया गया। मामले में थानाधिकारी नेकीराम का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने मारपीट की। फिलहाल मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।