ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल:नीमकाथाना में CITU ने श्रम कानून और न्यूनतम मजदूरी को लेकर किया प्रदर्शन
ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल:नीमकाथाना में CITU ने श्रम कानून और न्यूनतम मजदूरी को लेकर किया प्रदर्शन

नीमकाथाना : नीमकाथाना में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (CITU) ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान 23 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। गोपाल सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोर्ट के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने उपखंड कार्यालय तक रैली निकाली। वहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। गोपाल सैनी ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर बनाए गए 4 लेबर कोड को वापस लेना शामिल है।
अन्य महत्वपूर्ण मांगों में श्रमिकों के लिए 26,000 रुपये न्यूनतम मजदूरी और 10,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी, ठेका प्रथा की समाप्ति और अग्निपथ योजना को रद्द करना शामिल है। साथ ही स्मार्ट मीटर योजना को बंद करने और बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को बहाल करने की मांग भी रखी। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।