पेयजल पाइपलाइन में ब्लॉकेज, वार्डवासी परेशान:एईएन ने किया निरीक्षण, समाधान का दिया आश्वासन
पेयजल पाइपलाइन में ब्लॉकेज, वार्डवासी परेशान:एईएन ने किया निरीक्षण, समाधान का दिया आश्वासन

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड 11 और 14 में पेयजल आपूर्ति को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को एईएन सविता चौधरी ने चौधरी कॉलोनी स्थित ट्यूबवेल सप्लाई स्थल का निरीक्षण किया और समस्या की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि सामुदायिक विकास भवन के पास बनी टंकी से जुड़ी पाइपलाइन में ब्लॉकेज आ गया है। जिससे कई घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित है।

वार्डवासियों ने इस समस्या को लेकर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द समाधान की मांग की। एईएन सविता चौधरी ने भरोसा दिलाया कि अगले दिन सड़क की खुदाई कर पाइपलाइन का ब्लॉकेज हटाया जाएगा और जल आपूर्ति को सुचारू किया जाएगा। वहीं कुछ निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि पेयजल लाइन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है।