राष्ट्रीय जाट महासंघ ने ओजटू में 500 पेड़ लगायें
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने ओजटू में 500 पेड़ लगायें

चिड़ावा : निकटवर्ती गांव ओजटू में राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी एवं पूर्व सरपंच भतेरी देवी ने पांच सौ पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के उत्थान के लिए हर वर्ष पेड़ लगाने का निर्णय लिया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया के सानिध्य में पर्यावरण पखवाड़ा के तहत हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जाट महासंघ द्वारा जिलें भर में ग्यारह हजार पेड़ लगाने के संकल्प को पूरा करने पर जोर दिया। महासंघ के जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने अधिक से अधिक पेड़ लगाकर के पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश दिया। जिला उपाध्यक्ष सूबे. विरेन्द्र कोठारी की देखरेख में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर धर्मवीर महला, बबलू फोगाट, राकेश महला, हनुमान सिंह, बुद्धराम, नेमिचंद, रोहिताश एवं संदीप चौधरी ने वृक्षारोपण में आवश्यक सहयोग दिया।