नूनिया गोठड़ा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, चिड़ावा अस्पताल में भर्ती
नूनिया गोठड़ा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, चिड़ावा अस्पताल में भर्ती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : झुंझुनूं रोड पर नूनिया गोठड़ा गांव के समीप मंगलवार दोपहर एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सूरजगढ़ निवासी दो युवक घायल हो गए, जिन्हें चिड़ावा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ निवासी प्रदीप पुत्र बंशीलाल (24) और जसवंत पुत्र जयसिंह (23) बाइक से बख्तावरपुरा गांव में अपनी बुआ से मिलने जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे नूनिया गोठड़ा के पास पीछे से एक वाहन ने ओवरटेक करते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस सेवा को दी गई। मौके पर चालक बंटी नूनिया और नर्सिंग स्टाफ अंकित निर्मल पहुंचे और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉ. जयप्रकाश धायल, वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण और संजय सहित अन्य स्टाफ ने घायलों की स्थिति को देखते हुए हाथ व पैर में आई चोटों का इलाज किया।