सड़क पर खड़ी कुतर काटने की मशीन से टकराई पिकअप:दो घायल डीबी अस्पताल में भर्ती, चूरू के बीनासर में सड़क हादसा
सड़क पर खड़ी कुतर काटने की मशीन से टकराई पिकअप:दो घायल डीबी अस्पताल में भर्ती, चूरू के बीनासर में सड़क हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के गांव बीनासर के पास एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। दूधवाखारा निवासी सुभाष बुडानिया (35) और आनंद बेनीवाल (30) बीकानेर से घरेलू सामान लेकर पिकअप में वापस लौट रहे थे। बीती रात बीनासर के पास सड़क के बीच में कुतर काटने की मशीन खड़ी थी। पिकअप चला रहे सुभाष को मशीन दिखाई नहीं दी और वाहन सीधा मशीन से टकरा गया। हादसे में सुभाष को ज्यादा चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। वहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।