चूरू में मोहर्रम देखकर लौट रहे नाबालिग की हत्या:तीन आरोपी गिरफ्तार, 8 नाबालिग डिटेन; सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
चूरू में मोहर्रम देखकर लौट रहे नाबालिग की हत्या:तीन आरोपी गिरफ्तार, 8 नाबालिग डिटेन; सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में मोहर्रम के दिन एक 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या के मामले कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार और आठ नाबालिगों को डिटेन किया है। कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि 6 जुलाई को गौरी काॅलोनी निवासी कादर चैहान ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसके छोटे भाई मोहम्मद सैयद का बेटा शाहरुख मोहर्रम के दिन सुबह 11 बजे घर से निकल गया था। शाम के समय सैयद के पास कॉल आया कि सब्जी मंडी के पास 10-15 लड़कों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिससे शाहरुख के सिर व अन्य हिस्सों पर चोट आयी। कुछ लोगों ने उसको डीबी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल व डीएसपी सुनील झाझड़िया के नेतृत्व में तुरन्त तीन टीमें गठित की गई। टीमों ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एफएसएल टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, साइबर, इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को जुटाकर नाबालिग की हत्या करने वाले लड़कों को ट्रेस आउट किया।
पुलिस ने गायत्री नंबर मोहल्ला ईदगाह निवासी इस्लाम लीलगर, वार्ड दो निवासी पिन्टू लुहार और छींपा की मस्जिद वार्ड पांच निवासी शोयब को गिरफ्तार किया है। मामले में आठ नाबालिग को डिटेन किया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया जायेगा।
कार्रवाई करने वाली टीम में कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, राकेश कुमार, दूसरी टीम में हैड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र, मनोज कुमार, सुनील कुमार, पुष्पेंद्र, नवीन कुमार, तीसरी टीम में हैड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कुलदीप भाकर, विकास कुमार, अमजद व मु़केश कुमार शामिल रहे।