कोटा में किन्नरों के दो गुट भिड़े, थाने के सामने एक-दूसरे को लात-घूसे मारे, जमीन पर पटककर घसीटा
कोटा में किन्नरों के दो गुट भिड़े, थाने के सामने एक-दूसरे को लात-घूसे मारे, जमीन पर पटककर घसीटा

कोटा : कोटा में बीच सड़क दो किन्नर गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। थाने के सामने दोनों गुटों के किन्नरों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए। किन्नरों के झगड़े से अफरा-तफरी मच गई। सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ लग गई। एक गुट ने दूसरे गुट के एक किन्नर को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों व पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया।
अन्नतपुरा थाना ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया- दोनों किन्नर एक ही गुरु के चेले है। दोनों के बीच एरिया को लेकर विवाद था। इसकी शिकायत रीना किन्नर ने दी थी। बाद में काजल ने भी शिकायत दी। दोनों को समझाइश के लिए थाने बुलाया था। थाने के बाहर रीना किन्नर ने अपने साथियों के साथ काजल किन्नर से झगड़ा किया। पुलिसकर्मियों की मदद से दोनों गुट को झगड़ने से रोका। रीना किन्नर गुट को पाबंद किया।

घटना 4 जुलाई की शाम 5 बजे करीब अन्नतपुरा थाने के सामने वाली सड़क की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है। दरअसल रीना किन्नर व काजल किन्नर आपस में गुरु बहन है। दोनों के बीच 3-4 महीने से विवाद चल रहा है। 4 जुलाई को दोनों पक्ष थाने में बातचीत के लिए आए थे। उसी समझ दोनों गुट झगड़ गए।

काजल किन्नर ने बताया- रीना ने उसके खिलाफ थाने मे शिकायत दी थी, जिसके बाद मुझे थाने बुलाया। 4 जुलाई की सुबह थाने गई। मैंने भी मारपीट करने की शिकायत थाने में दे दी। दोपहर में थाने के पुलिसकर्मी ने फोन किया। रीना से बातचीत कर मामला सुलझाने की बात कहकर शाम को थाने आने को कहा। शाम को 4 चेलों के थाने पहुंची। वहां पहले से रीना किन्नर अपने 10-15 साथियों के साथ मौजूद थी।
हमारे थाने पहुंचते ही उन्होंने हमला कर दिया। पहले थाना परिसर में मारपीट की। फिर थाने के सामने वाली सड़क पर लात घूसे मारे। मेरे एक साथी को जमीन पर पटका उसके बाल खींचे। मौके पर खड़े लोग व पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे। रीना के साथ आए किन्नरों ने मेरे एक साथी का अपहरण करने की कोशिश की।
उसे उठाकर जबरन गाड़ी में डालने लगे। तब जाकर मौके पर मौजूद लोग व पुलिसकर्मी बीच बचाव में आए। जैसे तैसे हमारी जान बची। रीना के साथ बूंदी, बारां, देवली अंता सहित अन्य जगहों के किन्नर थे। काजल किन्नर ने बताया कि 3-4 महीने पहले रीना किन्नर हज करके आई है। उसने इस्लाम धर्म कबूल लिया। वो मुझ पर इस्लाम कबूलने का दबाव बना रही है।
