[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संस्कारवान पुत्र ही अपने माता-पिता की याद को चिरस्थाई बना सकता है : अरुण गर्ग जिला कलेक्टर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

संस्कारवान पुत्र ही अपने माता-पिता की याद को चिरस्थाई बना सकता है : अरुण गर्ग जिला कलेक्टर

संस्कारवान पुत्र ही अपने माता-पिता की याद को चिरस्थाई बना सकता है : अरुण गर्ग जिला कलेक्टर

बुहाना : स्व राव श्योचंद राम की पुण्यतिथि पर 5 जुलाई को निहालोठ ग्राम में आयोजित सम्मान समारोह व श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण गर्ग जिला कलेक्टर झुन्झनू ने कहा कि संस्कारवान पुत्र ही अपने माता-पिता की याद को चिर स्थाई बन सकता है। उन्होंने कहा कि आज डॉ उमराव सिंह यादव एडवोकेट ने अपने पिताजी राव श्योचंद राम की तृतीय पुण्यतिथि पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया है तथा उसमें इस क्षेत्र की अनेक ख्याति नाम प्रतिभाओं के साथ ही विद्यालय में अध्यनरत प्रतिभावान छात्रों छात्रों को सम्मानित किया है इसके लिए डॉ उमराव सिंह यादव एडवोकेट बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इस क्षेत्र में इतना बड़ा सम्मान समारोह का आयोजन किया तथा क्षेत्र की सैकड़ों प्रतिभाओं का सम्मान किया। हमें भी डॉ उमराव सिंह यादव एडवोकेट से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपने-अपने क्षेत्र में भी ऐसे सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहिए ताकि इस क्षेत्र की प्रतिभाएं उभर कर आगे आ सके तथा हमारा भी कर्तव्य है कि हम भी अपने माता-पिता की याद को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए उनकी जयंती पर तथा उनकी पुण्यतिथि पर ऐसे समारोह का आयोजन कर समाज को एक अच्छा संदेश दें राव श्योचंद राम प्रेरणा के स्रोत थे, मैं इस अवसर पर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Related Articles