राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की जिला कार्यकारिणी की घोषणा महबूब खान बने मीडिया प्रभारी
राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की जिला कार्यकारिणी की घोषणा महबूब खान बने मीडिया प्रभारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन जिलाध्यक्ष सरपंच विक्रमपाल थालोड़ ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। थालोड़ ने बताया कि चूरू से महबूब अली खान को मीडिया प्रभारी बनाया गया है और उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार सिहाग, श्रवणकुमार सहू, मोहनलाल सैनी रतनगढ़, विजयपाल सहारण सरदारशहर, इनायत खां चूरू, भंवरलाल नायक तारानगर को नियुक्त किया है।
महासचिव पद पर देवीलाल सांखला, विद्याधर बेरवाल रतनगढ़, निसार खां चूरू, किशनाराम कालेर आलसर बास, हनुमानराम महिया बीदासर, कमलादेवी, कोषाध्यक्ष रामकरण खीचड़ रतनगढ़, सचिव सुनील कुमार, वेदप्रकाश पंवार, धर्मेद्रसिंह, अब्दुल सत्तार चेजारा, बाबूलाल मेघवाल, राधेश्याम, दानाराम, आसिफ खान, फूलसिंह थालोड़ रतनगढ़, मोहरसिंह सरदारशहर, संदीप शर्मा व नरेंद्र बामणिया तारानगर व मीडिया प्रभारी महबूब खां नसवान ने अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया ।