विप्र सेना ने पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा का किया सम्मान
विप्र सेना ने पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं स्थित रोड नंबर दो विप्र सेना के कार्यालय में पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा का सम्मान किया । विप्र सेना के प्रदेश प्रमुख उपाध्यक्ष महेश बसावतिया व जिलाध्यक्ष गुलज़ारी लाल शर्मा ने हरिप्रसाद शर्मा को माला, साफा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर जगदीश शर्मा पिलानी, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, रामचन्द्र पाटोदा, पुजारी सेवक महासंघ रजि के जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी, कवि राजेश जुगाड़, मनोज व्यास, सुरेन्द्र शर्मा, बालमुकुंद शर्मा, विवेक शर्मा, युवा नेता गगन शर्मा व चंदू शर्मा आदि उपस्थित थे ।