कलगांव में शहीद सुलतान सिंह को श्रद्धांजलि:सीआरपीएफ जवानों ने प्रतिमा स्थल पर किया नमन, परिजनों का भी सम्मान
कलगांव में शहीद सुलतान सिंह को श्रद्धांजलि:सीआरपीएफ जवानों ने प्रतिमा स्थल पर किया नमन, परिजनों का भी सम्मान

चिड़ावा : चिड़ावा के गांव कलगांव में शहीद सुलतान सिंह की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीआरपीएफ बटालियन के एसआई होशियार सिंह के नेतृत्व में जवानों ने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने शहीद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद के परिजनों का विशेष सम्मान भी किया। कार्यक्रम में मेजर हरचंद यादव, अशोक यादव, घीसाराम, जयप्रकाश, राजेंद्रसिंह समेत किस्मत, अनिश, दलीप सिंह, ताराचंद यादव, जगदीश, सत्यवीर सिंह, मेहरचंद यादव, महेश कुमार और दुर्गाप्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।