महिला कांस्टेबल ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जीते मेडल:गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया, चिड़ावा के महरमपुर में है पीहर
महिला कांस्टेबल ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जीते मेडल:गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया, चिड़ावा के महरमपुर में है पीहर

चिड़ावा : राजस्थान पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल राजबाला झाझड़िया ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत का नाम रोशन किया है। राजबाला ने आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं। राजबाला चिड़ावा क्षेत्र की सोलाना ग्राम पंचायत के महरमपुर गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह पुलिस आयुक्तालय जयपुर के अंतर्गत पुलिस दूरसंचार विभाग में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव महरमपुर और ससुराल केहरपुरा खुर्द में जश्न मनाया गया। राजबाला एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑल इंडिया पुलिस-2023 में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा सीनियर ओपन-2023 में सिल्वर और ऑल इंडिया पुलिस-2024 में गोल्ड मेडल हासिल किया था। अब वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दो मेडल जीतकर उन्होंने अपनी उपलब्धियों में एक और सफलता जोड़ी है।