[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भामाशाह द्वारा औषधालय को इन्वर्टर भेंट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भामाशाह द्वारा औषधालय को इन्वर्टर भेंट

भामाशाह द्वारा औषधालय को इन्वर्टर भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : रतनगढ़ तहसील के ग्राम मेलूसर पुरोहितान के आयुर्वेद औषधालय को गांव के भामाशाह सत्यनारायण पुरोहित द्वारा इन्वर्टर भेंट किया गया है।औषधालय प्रभारी डॉ जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पुरोहित द्वारा यह इन्वर्टर अपने सुपोत्र मनोज पुरोहित सुपुत्र सुरेश कुमार पुरोहित के विवाहोत्सव सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में औषधालय को दिया गया है। इन्वर्टर बेटरी सहित है। जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है। इस अवसर पर आयोजित लघु‌ समारोह में औषधालय की नर्स सरिता कुमारी ने भामाशाह का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। प्रभारी डॉ यादव ने आभार व्यक्त किया और कहा कि औषधालय में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर संचालित है। ऑनलाइन काम लेपटॉप पर करना होता है एवं लाइट नहीं होने से कार्य प्रभावित होता है। इन्वर्टर प्राप्त होने से औषधालय व आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का कार्य सुचारू रूप से करने में इन्वर्टर उपयोगी‌ सिद्ध होगा। इस अवसर पर सुरेश माटोलिया, रोहित पुरोहित, श्रवण गुर्जर, शंकर लाल पुरोहित, रिछपाल सिंह शेखावत, रोहिताश प्रजापत, अटल‌ भुढाढरा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles