रतनशहर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का किया गठन
रतनशहर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का किया गठन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मंडल रेल प्रबंधक जयपुर की ओर से स्थानीय रेलवे स्टेशन रतनशहर के लिए सलाहकार समिति (एससीसी) का गठन किया गया। सलाहकार समिति में महेश कुमार वर्मा, ओंकारमल सैनी, राजेश शर्मा, सीताराम जांगिड़ व सज्जन कुमार सहित पांच सदस्य बनाए गए हैं। स्टेशन सलाहकार समिति की एक वर्ष में तीन मीटिंग होंगी जिसके संयोजक स्टेशन अधीक्षक होंगे ओर वो ही इसकी अध्यक्षता करेंगे। समिति सदस्य रेलवे के विकास और यात्रियों की सुविधाओं के लिए अपने सुझाव दे सकेंगे।