झुंझुनूं में इतिहास बचाओ महासभा का जनजागरण अभियान जोरों पर
झुंझुनूं में इतिहास बचाओ महासभा का जनजागरण अभियान जोरों पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
झुंझुनूं : आगामी 20 जुलाई को झुंझुनूं के श्री शार्दूल सिंह शेखावत छात्रावास में आयोजित होने वाली इतिहास बचाओ महासभा के जनजागरण अभियान ने जोर पकड़ लिया है। इस अभियान के नेतृत्वकर्ता इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत झाझड़ को राजपूत, कायमखानी और अन्य समुदायों से अपार जनसमर्थन मिल रहा है। विभिन्न समाजों के लोग स्वतःस्फूर्त मीटिंगें आयोजित कर इस पहल को गति दे रहे हैं।
सुरजगढ़ विधानसभा में इस अभियान का शानदार आगाज हिरवा गांव से हुआ। आज हिरवा, किढ़वाणा, गाड़ा खेड़ा, अडूका, गिड़ाणिया, खडोत, किठाना, डांगर, बाह्णवास, बसावता, बड़ाऊ, हासलसर और नुंआ जैसे गांवों से राजपूत और कायमखानी सरदारों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। हजारों की संख्या में सुरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग इस महासभा में शामिल होने का प्रण ले चुके हैं।
इस अभियान के तहत संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए नियुक्तियां भी की गई हैं। मुराद खां किढ़वाणा को कायमखानी समाज का झुंझुनूं जिले का संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि लियाकत खां हिरवा को सुरजगढ़ विधानसभा का संयोजक बनाया गया है। आयोजकों ने बताया कि जल्द ही अन्य जिलों और विधानसभाओं के लिए भी संयोजकों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें हर समाज का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।
आयोजकों और सहयोगकर्ताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने कहा, “यह अभियान इतिहास को संरक्षित करने और समाज में जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। सभी समुदायों का समर्थन इसकी सफलता का आधार है।”
यह जनजागरण अभियान न केवल ऐतिहासिक मूल्यों को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूत कर रहा है। 20 जुलाई को होने वाली इस महासभा में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।