[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वार्ड न 35 की आंगनवाड़ी केन्द्र में स्लेट व फल वितरण किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

वार्ड न 35 की आंगनवाड़ी केन्द्र में स्लेट व फल वितरण किया

वार्ड न 35 की आंगनवाड़ी केन्द्र में स्लेट व फल वितरण किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अखिल खान 

फतेहपुर : फतेहपुर साथी व्हाइट टी शर्ट क्लब द्वारा शहर के वार्ड न 35 मोहल्ला तेलियान की आगनवाड़ी केन्द्र में छोटे बच्चो को पढ़ाई संबंधित वस्तु तथा फल वितरण किया गया। क्लब के इकबाल लुहार ने बताया की साथी व्हाइट टीशर्ट क्लब सामाजिक कार्यक्रम के साथ साथ निर्धन बच्चो को शिक्षा से जुड़ने के लिए सतत प्रयास कर रहा है। इस दौरान सामजिक कार्यकर्त्ता सुरेन्द्र महिचा ने बताया की व्हाइट टीशर्ट क्लब एक देशव्यापी समाज को जोड़ने की मुहीम है इसके तहत राजस्थान के सभी उपखंडो पर पौधा रोपण, खेल प्रतियोगता, सार्वजनिक जगहों पर साफ सफाई सहित काफी संख्या में समाजिक कार्यक्रम किए जा रहे है। कार्यक्रम में विनोद पंवार, दिनेश महिचा, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सिमा सैनी, सहायिका बिमला देवी, आशा सयोगिनी सरोज देवी, अनवर लुहार, मोहम्मद शाहिद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे

Related Articles