सीकर में शराब के नशे में स्कूल पहुंचा सरकारी टीचर:ग्रामीणों ने पकड़ा तो पैर पकड़कर मांगी माफी, 10 साल से पोस्टिंग
सीकर में शराब के नशे में स्कूल पहुंचा सरकारी टीचर:ग्रामीणों ने पकड़ा तो पैर पकड़कर मांगी माफी, VIDEO; 10 साल से पोस्टिंग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर में सरकारी टीचर स्कूल में शराब पीकर पहुंचा। बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। गांव-वाले मौके पर स्कूल में पहुंचे और टीचर का पकड़ लिया। इस पर टीचर ने गांव वालों के पैर पकड़कर माफी मांगता दिखाई दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला नीमकाथाना में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लादीकाबास में शुक्रवार सुबह का है। गांव के लोगों ने आरोप लगाया है, टीचर को इससे पहले भी शराब पीकर आता है। पहले उसे समझाया गया था, लेकिन वह नहीं समझा। इस बार टीचर के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। यह हमारे बच्चे के भविष्य की बात है।

ग्रामीणों के पैर पकड़कर मांगी माफी
ग्रामीण सुणाराम ने बताया कि सरकारी स्कूल का टीचर अशोक मीणा शराब के नशे में स्कूल में पहुंचा। बच्चों ने इसकी सूचना दी। इस पर गांव वाले सुबह 9:30 स्कूल में पहुंचे और हंगामा किया। ग्रामीणों ने टीचर को खरी-खोटी सुनाई। इस पर टीचर ने ग्रामीणों के पैर पकड़कर उनसे माफी मांगी। इसके बाद गांव वालों ने उसे मौके से रवाना कर दिया। टीचर अशोक मीणा कई बार स्कूल में शराब के नशे में आता है। कई बार समझाइश भी की, मगर टीचर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।
बच्चों को गणित पढ़ाता है टीचर
गांव वालों ने बताया कि अशोक मीणा 10 साल से स्कूल में कार्यरत हैं। वह बच्चों को गणित पढ़ाता है। मामले को लेकर गांव वालों ने स्कूल की प्रिंसिपल अंजू शर्मा से इसकी शिकायत की। इस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रिंसिपल बोलीं- टीचर पर कार्रवाई होगी मामले पर प्रिंसिपल अंजू शर्मा ने कहा- 1 जुलाई को ही स्कूल में मेरी पोस्टिंग हुई है। उसके बाद में छुट्टी पर चल रही हूं। ग्रामीणों ने शिकायत दी थी। स्कूल आते ही इस टीचर पर कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर पीईओ को शिकायत दे दी है। अजीतगढ़ सीबीईओ मोहनलाल ने बताया कि इस मामले को लेकर मेरे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।