ढ़ाणी बाढ़ान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभाओं का सम्मान: उत्कृष्ट छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
छात्रा कोमल का उत्कृष्ट प्रदर्शन 12वीं बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ढ़ाणी बाढ़ान विद्यालय का बढ़ाया मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के ढ़ाणी बाढ़ान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या माया सागवान ने की, जबकि मुख्य अतिथि दयाराम थे और विशिष्ट अतिथि सरपंच बहादुर मल मेगवाल, कैप्टन भवर सिंह, पूर्व सरपंच नरेन्द्र सिंह शेखावत, गोविंद सिंह, शिवराज सिंह, रिपुदमन सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुमित सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश, प्रधानाचार्य विशनाराम, राजकीय विद्यालय मानोता जाटान के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द चेजारा, व्याख्याता संजय काजला आदि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माता सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रधानाचार्या माया सागवान ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाली प्रतिभाओं और उनके अभिभावकों को तिलक लगाकर माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें मोमेंटो भेंट किए गए।उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट पदर्शन करते हुये छात्रा कोमल पुत्री मुकेश ने 93 प्रतिशत, आशीष पुत्र महेन्द्र सिंह ने 92 प्रतिशत और अनिशा पुत्री धर्मपाल सिंह ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी तरह, कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र देवेन्द्र पुत्र सुबभ सिंह ने 85 प्रतिशत, रोहित पुत्र धर्मपाल ने 79 प्रतिशत और कोमल एवं वेदिका ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत हुये अध्यापक दयाराम को विद्यालय परिवार द्वारा माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें विदाई दी गई। सेवानिवृत अध्यापक दयाराम को विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन पत्र भी दिया गया और उन्होंने विद्यालय में एचपी लेजर प्रिंटर और अलमारी भेंट की।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता वेद प्रकाश ने किया और प्रधानाचार्या माया सागवान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ और ग्रामीण उपस्थित थे, जिनमें व्याख्याता राकेश, भड़ीया, व्याख्याता अमन मिल, रेखा गोठवाल, मुरारी लाल, अजय कुमार, इंद्रपाल, सुभाषचंद, शिवराज सिंह, रवि शंकर, संदीप, अविनाश, आमोद कुमार महला, राजेश कुमार मेघवाल, बाबूलाल और रविंद्र कुमार शामिल थे।