[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गौरव बढ़ाने वाली गौरवी: पिस्टल शूटिंग में झुंझुनूं की बेटी नेशनल प्रतियोगिता में लाई ब्रॉन्ज मैडल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गौरव बढ़ाने वाली गौरवी: पिस्टल शूटिंग में झुंझुनूं की बेटी नेशनल प्रतियोगिता में लाई ब्रॉन्ज मैडल

गौरव बढ़ाने वाली गौरवी: पिस्टल शूटिंग में झुंझुनूं की बेटी नेशनल प्रतियोगिता में लाई ब्रॉन्ज मैडल

झुंझुनूं : जिले के खेल जगत में एक बार फिर खुशियों की दस्तक हुई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा की बेटी गौरवी सुंडा ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा उत्तराखंड के देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इंडियन ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर वुमन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

 

गौरवी ने प्रतियोगिता में 300 में से 254 अंक अर्जित किए। यह उनका इस इवेंट में पहला प्रयास था, जिसमें वे सिर्फ एक अंक से सिल्वर और छह अंक से गोल्ड से चूक गईं।

  • गोल्ड मेडल उत्तराखंड की प्रगति डांगी ने 260 अंकों के साथ जीता
  • सिल्वर मेडल महाराष्ट्र की सिद्धि शरद विभूते को 255 अंकों के साथ मिला
Oplus_0

गौरवी इससे पहले भी 10 मीटर और 50 मीटर पिस्टल इवेंट में नेशनल स्तर पर भाग ले चुकी हैं और कई बार मैडल जीत चुकी हैं। प्रतियोगिता में उनकी जीत के मौके पर उनके पिता दिनेश सुंडा व पूरा परिवार देहरादून में मौजूद रहा और गौरवी का उत्साहवर्धन किया।

दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैम्पस में अध्ययनरत गौरवी ने हाल ही में अपने फाइनल एग्जाम पूरे किए थे और उसके तुरंत बाद इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ये उपलब्धि हासिल की।

अमन चौधरी ने सीनियर कैटेगरी में जीता सिल्वर

इसी प्रतियोगिता के सीनियर मैन्स इंडिविजुअल इवेंट में झुंझुनूं जिले के तिलोका का बास निवासी और वर्तमान में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल (जयपुर) के पद पर कार्यरत अमन चौधरी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 270 अंक अर्जित कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

विजेताओं को देहरादून में ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बधाई दी और कहा कि “झुंझुनूं की धरती प्रतिभाओं से भरी है, जरूरत है उन्हें पहचानने और अवसर देने की।”

Related Articles