शहीद प्रशांत बुंदेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ में कॉमर्स संकाय की शुरुआत, विधायक एवं भाजपा पदाधिकारियों ने किया अवलोकन
शहीद प्रशांत बुंदेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ में कॉमर्स संकाय की शुरुआत, विधायक एवं भाजपा पदाधिकारियों ने किया अवलोकन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शहीद प्रशांत बुंदेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगड़ में कॉमर्स संकाय प्रारंभ होने के उपलक्ष में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विधायक राजेंद्र भांबू व गोविंद सिंह राठौर विद्यालय पहुंचे और संस्थान का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने विद्यालय के चहुंमुखी विकास की आवश्यकता पर बल दिया। मुकेश दाधीच ने विद्यालय को हेरिटेज लुक में विकसित करने का सुझाव दिया, जिसे विधायक भांबू ने सहर्ष स्वीकार करते हुए भवन निर्माण हेतु आवश्यक सहयोग व राशि स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद झाझड़िया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों एवं आवश्यकताओं की जानकारी दी। इस दौरान नरेश शर्मा, प्रदीप झाझड़िया (पीटीआई), विद्यालय स्टाफ के सदस्य, बगड़ के गणमान्य नागरिक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।