तीन दशक बाद मिला न्याय : अन्त्योदय शिविर में करण सिंह को मिली नाम शुद्धि, खुशी से झलके भाव
तीन दशक बाद मिला न्याय : अन्त्योदय शिविर में करण सिंह को मिली नाम शुद्धि, खुशी से झलके भाव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत तोलियासर में आयोजित शिविर मिसाल बन गया, जब ग्रामवासी करण सिंह की 30 वर्षों पुरानी समस्या का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। करण सिंह, जिनका नाम राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटिपूर्वक करणी सिंह दर्ज था, बीते तीन दशकों से अपने वास्तविक नाम की शुद्धि के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे। आज आयोजित शिविर में उन्होंने पुनः अपना आवेदन प्रस्तुत किया और इस बार उनकी फरियाद सुनी गई।
शिविर में उपस्थित उपखण्ड अधिकारी मंडावा मुनेश कुमारी के कुशल निर्देशन में तहसीलदार सुरेन्द्र भास्कर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटवारी शीशराम मीणा एवं भू-अभिलेख निरीक्षक किशनलाल जांगिड़ को आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों की तत्परता से राजस्व रिकॉर्ड में नाम की शुद्धि तुरंत कर दी गई।
नाम की सही प्रविष्टि देखकर करण सिंह भावुक हो उठे। उन्होंने कहा, “मैं 30 वर्षों से यह सुधार करवाने के लिए प्रयासरत था, आज पहली बार किसी ने मेरी बात को गंभीरता से लिया और न्याय दिलाया। मैं तहसील प्रशासन और राज्य सरकार का दिल से धन्यवाद करता हूं।”