पानी पीओ तो याद करो प्यास इमाम की यह नियाज़ है शहीदों के नाम की
पानी पीओ तो याद करो प्यास इमाम की यह नियाज़ है शहीदों के नाम की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर हर साल की तरह मोहर्रम पर चांद की सात तारीख मेहंदी की रात पर रस्म अदायगी कार्यक्रम,पठान चौक से मक्की मस्जिद,नई सड़क होते हुवे चमन बास मोहल्ला तेलियान तक, जगह जगह पर छबिलो कि स्टाल लगाई गई जिस पर नारा गूंजता रहा, पानी पीओ तो याद करो प्यासे इमाम की यह नियाज़ है शहीदों के नाम की, प्यासे थे कर्बला में मुस्तफा के जानी, दरिया भी हो रहा था गैरत से पानी पानी, यक़ीदत मनदो को शरबत और नयाज बांटी गई। इस दौरान अखाड़ा के करतब और ढोल मातमी धुनों से गूंज उठे। मोहर्रम पर चांद की एक तारीख़ से इमामे हसन और हुसैन की शहादत पर जगह जगह होने वाली मिला दो, जलसे-मजलिस, मस्जिद तेलियान, मस्जिद हाजन, मोहल्ला आथूना, मोहल्ला तेलियान सैय्यदना छबील पार्टी आदि पर होने वाले में उनकी शहादत पर हाफिज, कारी, मौलाना, आलिम अपने बयान करते है। मेंहदी आयोजन पर क़ानून व्यवस्था के लिए, कॉम काजियान सदर संजय भाटी ने लोकसभा सांसद राहुल कस्वा, चूरू जिला पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव, डी वाई एस पी, सुनील झाझडिया, शहर कोतवाल सुखराम चोटिया, ओर पुलिस जाप्ता का आभार व्यक्त किया। भाटी ने कहा मेहंदी की रात पर पुलिस गश्त सक्रिय रही, जिससे मन चले युवाओं में भेह रहा और महिलाओं ने बेख़ौफ़ होकर बड़ी तादाद में मेहंदी की रस्म अदा की। भरतीया रोड़ पठान चौक पर पुलिस जाप्ता प्रभारी दुधवाखारा एस एच ओ हसंराज का आयोजन कमेटी ने शॉल ओढ़ाकर ओर माला पहनाकर स्वागत किया।पार्षद इस्माइल भाटी, चूरू जिला अंजुमन अल शबाब जिलाध्यक्ष जमील चौहान, पीर जिलानी,इरफ़ान भाटी,आजम अली, हारून पानवाला, तालिब, इरशाद, सोयल, शौकत जोईया, इदरीश चौहान, जमीलभींचर, अकरम टेलर, जिम्मी, उमर अगवान, राजू,आदि ने किया ।