जसरापुर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा : महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, हुआ भंडारे का आयोजन
जसरापुर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा : महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, हुआ भंडारे का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के जसरापुर ग्राम पंचायत की ढांणी पावटा में भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश जी, नंदी और द्वारपाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर गुरुजी इंद्राज के सानिध्य में 11 अलगती जगहों से भगवान देवनारायण थाई और गुरुजी ने भाग लिया। इससे पूर्व 101 महिलाओं ने दादू द्वारा अस्थल मंदिर से बड़ी मंदिर, चनेजा की ढाणी, जिन्दड़ो की ढाणी, पोसवालों की ढाणी, चौहानों की ढाणी, सिराधना की ढाणी और कसाना की ढाणी होते हुए, डीजे की धुनों पर नाचते गाते हुए ढ़ाणी पावटा स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में बने नवनिर्मित शिव मंदिर तक 4 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकाली।कलश यात्रा का समस्त ढाणी वालों ने भगवान शंकर के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में ग्राम वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रात्रि में महासी जगराम कोटपूतली और पार्टी के द्वारा जागरण में प्रस्तुतियां दी गईं।
इस अवसर पर सरपंच मंजू देवी, कैप्टन ओमप्रकाश, सूबेदार लक्ष्मण सिंह, झंडू राम गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर पंच ,सांवत राम, भीखाराम कसाना,महासी सुल्तान, राहुल टोडपुरिया छगनलाल शर्मा, श्योकारण, विक्रम तिरोड़ी, राजेंद्र गुर्जर, सुमित्रादेवी, धोली देवी, घोटी देवी, अनोख देवी सहित अनेक महिलाएं, गोठिया एवं ग्रामवासी मौजूद थे।