सीकर में ब्लैकबेरी स्टोर मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप:लाखों कैश और स्टॉक का गबन, जान से मारने की धमकी दे रहा
सीकर में ब्लैकबेरी स्टोर मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप:लाखों कैश और स्टॉक का गबन, जान से मारने की धमकी दे रहा
सीकर : जयपुर की उत्तम ट्रेडर्स फर्म के सीकर स्थित ब्लैकबेरी स्टोर के मैनेजर सुधीर कुमार योगी पर 1.68 लाख रुपए का स्टॉक और 15 कैश गबन करने का आरोप लगा है। फर्म के अधिकृत प्रतिनिधि सीताराम कुमावत ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा कि सुधीर ने बेईमानी और धोखाधड़ी की नियत से यह अपराध किया। उत्तम ट्रेडर्स, जिसका मुख्यालय जयपुर के वैशाली नगर में है। उसका ब्लैकबेरी स्टोर कल्याण सर्किल, स्टेशन रोड सीकर में संचालित होता है। सीताराम कुमावत को फर्म ने स्टोर के संचालन के लिए अधिकृत किया था। सुधीर कुमार योगी को 1 मई 2023 को स्टोर मैनेजर नियुक्त किया गया, जिसे स्टॉक और नकदी की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
28 नवंबर 2024 को फर्म की ओर से कराए गए स्टॉक ऑडिट में 1 लाख 68 हजार रुपए का माल और 15 हजार का कैश कम पाया गया। शिकायत में कहा गया कि सुधीर ने स्टॉक बेचकर राशि हड़प ली और पूछताछ पर उसने पैसे लौटाने से मना कर दिया। आरोप है कि उसने फोन पर सीताराम को जान से मारने की धमकी दी और पुलिस के खिलाफ भी चुनौती भरे लहजे में कहा- तुझमें जो हिम्मत है, वह कर ले, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। सीताराम ने बताया कि इस मामले में 24 दिसंबर 2024 को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अब दोबारा शिकायत देकर FIR दर्ज कराने की मांग की गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई विद्याधर सिंह कर रहे हैं।